जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
हाईकोर्ट ने आईपीएल की तर्ज पर हो ही राजस्थान प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टेंडर प्रक्रिया को लेकर आरसीए को जवाब देने के लिए कहा है। वहीं टेंंडर प्रक्रिया को इस याचिका में होने वाले निर्णय के अधीन रखा है। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह ने यह निर्देश मै.आरनील टेक्नोक्राफ्ट प्रा.लि.की याचिका पर दिया।
याचिका में कहा कि आरसीए आईपीएल की तर्ज पर यहां प्रीमियर लीग आयोजित कर रहा है। इसके लिए छह जिलों की फ्रेंचाइजी के देने के लिए टेंडर मांगे गए थे। इसमें प्रार्थी फर्म ने भी आवेदन किया। लेकिन इसकी टेंडर प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता नहीं रखी गई। वहीं प्रार्थी फर्म को टेक्नीकल बिड में ही बाहर कर दिया। यदि उसे टेक्निकल बिड से बाहर नहीं किया जाता तो वह फाइनेंशियल बिड में शामिल होता।
0 टिप्पणियाँ