सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सोमवार को जयपुर-मुंबई ट्रेन में हुवे गोलीकांड में आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा की मौत हो गई थी । टीकाराम मीणा का पार्थिव शरीर आज अल सुबह 4:30 बजे पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से मुम्बई से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा । जहां आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहले से ही मौजूद थे ।पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही शव को उतारकर स्टेशन परिसर एरिया में लाकर रखा गया है और लगभग 6:00 बजे यहां से शव यात्रा निकालते हुए पार्थीव देह को टीकाराम मीणा के पैतृक गांव श्यामपुरा ले जाया जाएगा । जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाना है । ट्रेन द्वारा शव को लाने की सूचना मिलने के साथी आसपास के गांव के सैकड़ों लोग देर रात से ही स्टेशन के आसपास जुटने लगे थे । वही टीकाराम मीणा के परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदार स्टेशन पहुंचे और शव को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया । शव लेने के बाद ग्रामीणों ने वंदे मातरम , भारत माता की जय टीकाराम मीणा अमर रहे जैसे नारे भी लगाए ।
0 टिप्पणियाँ