सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया क्षेत्र स्थित बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के पास स्थित एक ई मित्र की दुकान को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया है। चोरों ने ई मित्र की दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने बैंक कियोस्क और ई मित्र के ऑफिस में रखी करीब चार पांच लाख रुपए की नगदी को पार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रेम मंदिर सिनेमा के पास अमन कम्प्यूटर के नाम से उसका ऑफिस संचालित है। जिसमें ई मित्र और बैंक ऑफ बड़ौदा व बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक का कियोस्क संचालित है। बीती रात को वह दस बजे ऑफिस बंद करके घर चला गया था। जिसके बाद वो आज सुबह दस बजे दुकान आया तो उसे ऑफिस की दीवार टूटी हुई मिली। इसी के साथ ही ऑफिस में रखी नगदी गायब मिली। उनके पास बैंक की चार पांच लाख रुपये की राशि थी। जिसे चोर चुराकर ले गए।
राठौड़ के अनुसार ऑफिस से करीब चार से पांच लाख रुपए की नगदी चोरी हुई है। जिसके उन्होंने मानटाउन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ