हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार
हनुमानगढ़ के रावतसर मे राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बाल कल्याण न्यायपीठ हनुमानगढ़ चैयरमेन बैंच मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने एस डी ( सनातन धर्म) उच्च माध्यमिक विधालय रावतसर मे विधार्थीयो का संबोधित करते हुए बताया कि आज के दिन हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द का जन्म हुआ था। उनका जन्म 29 अगसत 1905 को इलाहाबाद मे हुआ। मेजर ध्यानचन्द की कप्तानी मे भारतीय हाॅकी टीम ने वर्ष 1928,1932,1936 के ओलंपिक मे स्वर्ण पदक जीते थे जिस कारण इस महान खिलाडी के जन्म दिन को साल 2012 राष्ट्रीय खेल दिवस घोषित किया गया। गोयल ने बताया कि हमे पढाई के साथ साथ खेलो को भी महत्व देना चाहिए जिसका पहला लाभ यह है कि हम स्वस्थ रहते है और प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेलो के क्षेत्र मे नय रिकार्ड बनाते ग्रामीण व शहरी ओलंपिक का आयोजन कर लाखों लोगों को खेलों से जोड़ने का काम किया व विजेता खिलाड़ीयो को सरकारी नौकरी देने का काम भी कर रहे है। इस मौके पर सीडब्लूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि आज के इस तकनीकी युग मे साइबर क्राइम से युवा ब्लैकमेल हो रहे है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को इसका प्राथमिक ज्ञान होना चाहिए। आप अपना पासवर्ड किसी को भी ना बताएं व सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर अलग तरह का पासवर्ड बनाकर रखें ताकि आपकी निजी जानकारी अपराधी तक ना पहुंच पाए व कोई उसका दुरुपयोग ना कर सके। आपके पास कोई गलत या आपत्तिजनक मैसेज आये तो उसका स्क्रीन शॉट लेकर उसकी हार्ड कॉपी निकलवाकर शिकायत दर्ज जरूर करवाएं। गोयल ने छात्राओं को गुड टच बेड टच संबंधित अपराधों का विधिक ज्ञान देते हुए कहा कि जहां कहीं अपराध होता हो तो उसकी शिकायत संबंधित पुलिस प्रशासन या 1098 पर अवश्य करे। अपकी जानकारी गुप्त रखते हुए आपको तुरत प्रभाव से समसया से निजात दिलाई जाएगी। शिविर में गोयल ने साइबर एक्ट, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, गुड टच बेड टच से संबंधित कानूनी प्रावधानों की भी विस्तार से जानकारी दी। सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान के तहत सभी स्कूलों में प्रार्थना सत्र में बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए आवश्यक रूप से गुड टच बैड टच की जानकारी देते हुए बालिकाओं को विशेष तौर से जागरूक किया गया। जिससे बाल अपराधों पर अंकुश लग सके सभी शिक्षण संस्थाओं में गरिमा पेटिका आवश्यक रूप से लगाने की बात कही इस मौके पर संस्था प्रधान रामप्रताप रिवाड व प्रधानाचार्य आत्माराम जांगिड ने गोयल का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ