जैसलमेर - मनीष व्यास 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर द्वारा बुधवार को उप जिला अस्पताल पोकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साकड़ा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेवरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने रामदेवरा में चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को आगामी रामदेवरा मेले को देखते हुए 24 घंटे चिकित्सा संस्थान में चिकित्सा सेवा मरीजों को प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा संस्थान पर पर्याप्त मात्रा में निशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा संस्थान की  साफ सफाई बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ बुनकर ने चिकित्सा संस्थानो के वार्ड , मुख्यमंत्री निशुल्क दवा केंद्र, कोल्ड चैन पॉइंट व लैब आदि की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आमजन व जातरुओ को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने के डॉ बुनकर ने चिकित्सा अधिकारियों से क्षेत्र में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों कार्यक्रमो, नियमित टीकाकरण व मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण  की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा  टीकाकरण से वंचित लोगों को  टीका करण से लाभान्वित करने के निर्देश दिए l निरीक्षण के दौरान खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी साकड़ा  डॉ  लॉन्ग मोहम्मद भी  उपस्थित थे।