हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी सीएम स्मार्टफोन योजना अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला आज हनुमानगढ़ टाउन में जहां नगर परिषद कार्यालय में स्मार्टफोन लेने के लिए सुबह से महिलाओं की भारी भीड़ जुटी हुई है और महिलाओं के बीच धक्का मुक्की हो रही है। महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए टाउन पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी नहीं की और पुरुष पुलिसकर्मी ही महिलाओं की भीड़ को संभाल रहे हैं वहीं गर्मी में महिलाओं के लिए पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है और सुबह से लाइन में लगी महिलाएं परेशान हो रही है और उनको फोन मिलने में भी दिक्कतें आ रही हैं। महिलाओं का कहना है कि वह सुबह से फोन लेने के लिए आई हुई है मगर अभी तक उनको फोन नहीं मिला और धक्का मुक्की हो रही है।वही कुछ पुलिसकर्मी वहा माजूद लोगो को धक्के मारते दिखे।