देशभर में आज हर्षोल्लास के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। प्रदेश में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। गहलोत ने ध्वजारोहण के बाद खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इससे पहले बड़ी चौपड़ पर सुबह 8 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया। सत्ता पक्ष के झंडारोहण करने के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सुबह 8:30 बजे बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया।
एसएमएस स्टेडियम में अपने संबोधन में सीएम ने जयपुर के रामगढ़ बांध को ईआरसीपी के तहत ईसरदा बांध से पानी लाकर भरने की घोषणा की है। इस पर 1250 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गहलोत ने कहा- रामगढ़ बांध सूख गया। अब इसे वापस भरने की योजना पर काम होगा। रामगढ़ बांध में ईसरदा का पानी लाकर भरने से आंधी, आमेर, चाकसू, गोविंदगढ़, शाहपुरा, विराटनगर, पावटा, कोटपूतली, टोंक अलवर जिले के थानागाजी के लिए पेयजल योजना बनाई जा सकेगी।
गहलोत ने ईआरसीपी के 53 और बांधों को जोड़ने की घोषणा की है। गहलोत ने कहा- ईआरसीपी की डीपीआर में 26 बांध शामिल किए गए थे। वर्तमान डीपीआर में कई गांव वंचित रह गए थे। अब दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर और अलवर जिले के 53 बांधों को ईआरसीपी से जोड़कर उन्हें भरा जाएगा। इससे ईआरसीपी की लागत 1665 करोड़ बढ़ जाएगी। इससे 13 विधानसभा क्षेत्र के 11 लाख किसानों को फायदा होगा।
समारोह में सीएम अशोक गहलोत ने कहा- आज देश भर में राजस्थान की योजनाओं की चर्चा है। हम 2030 तक राजस्थान को विकसित राज्य बनाने का सपना लेकर विजन 2030 की तैयारी कर रहे हैं। हमने जन कल्याण की एक से एक योजनाएं दी हैं। सोशल सिक्योरिटी के मिनिमम इनकम स्कीम गारंटी कानून लागू कर दिया है। मैंने पीएम मोदी से देश भर में सोशल सिक्योरिटी कानून लागू करने की मांग की है।
महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी
गहलोत ने कहा- हम महिला सुरक्षा पर ध्यान दे रहे हैं। महिलाओं और बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी, इसके लिए हम नियमों में प्रावधान करने जा रहे हैं। हिस्ट्रीशिटरों की जिस तरह थानों में तस्वीर लगती है, उसी तरह महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों की थानों में तस्वीरें लगाकर अलग से रिकॉर्ड रखा जाएगा।
कोविड में मरने वालों के बच्चों को सरकारी नौकरी
गहलोत ने कहा- कोविड में मरने वालों के बच्चों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। हमने सामाजिक सुरक्षा पर खास ध्यान दिया है। चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का बीमा मिल रहा है। हमने लंपी से गाय मरने पर 40 हजार प्रति गाय तक का मुआवजा दिया है। गहलोत ने कहा- मुझ पर प्रदेश वासियों ने विश्वास करके सीएम की जिम्मेदारी सौंपी, मुझे उस जिम्मेदारी का अहसास है। आज राजस्थान मॉडल की दुनिया भर में तारीफ हो रही है।
शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की
SMS स्टेडियम से पहले गहलोत अमर जवान ज्योति पर पहुंचे। शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले गहलोत ने सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद गहलोत ने मुख्यमंत्री ऑफिस और सीएम रेजिडेंस के अफसर कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात कर सबके साथ फोटो खिंचवाए।
इस मौके पर सीएम की पत्नी सुनीता गहलोत, बेटे वैभव गहलोत, पुत्रवधू हिमांशी गहलोत और पोती काव्यांशी भी मौजूद थे। गहलोत ने पत्नी, बेटे बहू और पोती के साथ फोटो खिंचवाए। इसके बाद गहलोत ने सुरक्षाकर्मियों, सीएम ऑफिस, सीएम निवास के स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों से मिले और सबके साथ फोटो खिंचवाए।
डोटासरा ने बड़ी चौपड़ पर किया झंडारोहण
सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार जयपुर में बड़ी चौपड़ पर सुबह 8 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया। इस दौरान जयपुर शहर जिला अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी, जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष गोपाल मीणा, विधायक रफीक खान, आरसीए अध्य्क्ष वैभव गहलोत, राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा सहित अन्य पीसीसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा- आज देश मे महंगाई है, लेकिन ये लोग मन की बात करते हैं। महंगाई की नहीं। आज देश मे धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश हो रही है, नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन हमें इन ताकतों का डटकर मुकाबला करना है।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया झंडारोहण
सत्ता पक्ष के झंडारोहण करने के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सुबह 8:30 बजे बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहौटी समेत अन्य बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डोटासरा के बयान पर राठौड़ का पलटवार करते हुए कहा- आज का दिन राजनीति करने का दिन नहीं है। अच्छा होता पीसीसी अध्यक्ष आज के दिन इस तरह की बचकानी बात नहीं करते, लेकिन कहते हैं ना जैसा मन होता है, वैसी बातें मन से निकलती है। मैं आज यही कहकर जा रहा हूं कि जब 26 जनवरी आएगी तो हम दूसरी दिशा में तिरंगा फहराएंगे (सत्ता पक्ष की दिशा में)। तब उनसे पूछना कि उनकी आज कही गई बातों का क्या प्रभाव पड़ा।
पुलिस मुख्यालय और जयपुर कमिश्नरेट में ध्वजारोहण
डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान राजस्थान पुलिस के सीनियर आईपीएस ऑफिसर, आईपीएस ऑफिसर और मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान डीजीपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। डीजीपी ने कहा- राजस्थान पुलिस का गौरव सबसे बड़ा है। इस गौरव में इतिहास को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सब की है। बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबको मिलकर उठानी है। प्रदेश क्राइम फ्री हो इसे लेकर हमें समय-समय पर बेहतर काम करना है। वहीं, जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पुलिस कमिश्नरेट में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को मिठाई वितरित की।
आवासन मंडल की बनाई गई चौपाटियां तिरंगे के रंगों से सजी
इस अवसर पर मानसरोवर एवं प्रताप नगर स्थित जयपुर चौपाटियों पर देशभक्ति के गाने चलते रहे। साथ ही दोनों चौपाटियों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौपाटियों पर लाइव म्यूजिक बैंड के माध्यम से देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां हुईं।
2 महिला आईपीएस को राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मान, 16 पुलिस अधिकारियों को पुलिस पदक
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान की 2 महिला आईपीएस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा की है। 15 अगस्त को एडीजी सिविल राइट्स स्मिता श्रीवास्तव एवं एडीजी हाउसिंग बिनीता ठाकुर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को भी पुलिस पदक दिया गया।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया- पुलिस पदक के लिए चुने गए अधिकारियों-कर्मचारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा कान सिंह भाटी, सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर मांगी लाल राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक पुलिस दूरसंचार अजमेर वेद प्रकाश बालोदिया, पुलिस निरीक्षक टेकरी उदयपुर अनिल कुमार रेवाडिया, पुलिस निरीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर प्रशांत शर्मा, पुलिस निरीक्षक, एमटी पीएमडीएस बीकानेर गुरजिंदर सिंह शामिल है।
इसी प्रकार उप निरीक्षक, आरपीए जयपुर राम प्रसाद शर्मा, उप निरीक्षक, एसओजी जयपुर गोपाल लाल जांगिड़, उप निरीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर सुरेंद्र सिंह शेखावत, प्लाटून कमांडर जयपुर हवा सिंह, सहायक उप निरीक्षक, जयपुर कल्याण सहाय शर्मा, सहायक उप निरीक्षक डीएसबी जयपुर ग्रामीण बाबू लाल जाट, सहायक उप निरीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर पप्पू कुमावत, कॉन्स्टेबल, एमबीसी खेरवाड़ा उदयपुर नरेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल, आरएसी जोधपुर छगना राम और कॉन्स्टेबल एसओजी यूनिट अजमेर रामदेव को पुलिस पदक के लिए चुना गया है।
0 टिप्पणियाँ