हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का फ्यूल चार्ज खत्म करने की ऐतिहासिक घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह घोषणा आमजन को बड़ी राहत देने वाली है और ऐसा निर्णय कांग्रेस सरकार ही ले सकती है। दादरी ने कहा कि 100 यूनिट तक बिजली निशुल्क के बाद अब 200 यूनिट से अधिक उपभोग पर भी फ्यूल सरचार्ज नहीं लेने का फैसले से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। इससे बिजली बिल कम आने से लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी और बचत होगी। सरकार ने 200 यूनिट तक उपभोग पर उपभोक्ता का फिक्स चार्ज, ईडी,अरबन सेस, फ्यूल सरचार्ज समेत सभी तरह के टैक्स माफ किए हैं। ताजा प्रस्ताव से उन 8 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी, जिनका मासिक बिजली उपभोग है 200 यूनिट से अधिक है उनके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निर्णय जनहित में है।
0 टिप्पणियाँ