जैसलमेर - मनीष व्यास 

शहर स्थित जन सुविधा केंद्र में संचालित इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के शिविर का शनिवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने कार्मिकों को राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर प्रभारी नगर परिषद एइएन हंसराज ने बताया कि शिविर में 228 शहरी क्षेत्र के लाभर्थियो को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्रायें अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे।

किस लाभार्थी को किस दिन किस समय किस शिविर में आना है इसकी सूचना लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कॉल एवं मैसेज द्वारा दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा कुल 6800 रूपये हस्तांतरित कर दिये जायेंगे। इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी पूर्व में चयन किये गये मोबाइल फोन तथा सिम प्राप्त कर सकेगा। यहां राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिये तथा 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये हस्तांतरित किये जायेंगे।