जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
भारत के 76वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की निवर्तमान सचिव और प्रियदर्शनी सोलर मिशन एंड वाटर सेविंग संस्था की सीईओ शशि गुप्ता के निर्देशन में राम सहाय देवी सहाय फाउंडेशन और बेस्ट कैपिटल के सहयोग से मुरलीपुरा में स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कार्यक्रम " ए वतन मेरे " का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर सैकड़ो लोगों ने उत्साह के साथ कलाकारों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान नन्ही बच्ची वंशिका ने देशभक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में प्रियदर्शनी सोलर मिशन एंड वाटर सेविंग संस्था की ओर से सिलाई सिखाई जाने के बाद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 21 सिलाई मशीनों का भी वितरण किया गया। 
इससे पहले अतिथियों के रूप में पधारे जस्टिस बनवारी लाल शर्मा,पार्षद प्रदीप तिवारी, लादूराम दुलारिया,पीसीसी सचिव ताराचंद सैनी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पीसीसी महासचिव प्रशांत सहदेव शर्मा,राजेश चौधरी, पार्षद बृजेंद्र तिवाड़ी,मुरलीपुरा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मक्खन कांडा,किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुलाब चंद सैनी मौजूद रहे।