हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
राष्ट्र चेतना यात्रा के निमित्त नाथ समुदाय के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 हितेश्वर नाथ जी महाराज के हनुमानगढ़ पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। हनुमानगढ़ पहुंचे महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ महाराज ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी के आवास पर पहुंचे। आवास पर पहुंचने पर प्रदीप ऐरी ने सपत्निक महाराज का स्वागत किया। यहां प्रवचन कार्यक्रम में महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ महाराज ने कहा कि सबसे पहले धर्म है और जात पात को छोड़कर धर्म के रास्ते पर हमें चलना होगा। जिससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को मजबूती मिलने का काम होगा। जात पात में ना बट कर अपने राष्ट्र को मजबूत करने का संकल्प अगर हम लेंगे तभी हम भारत देश को परम वैभव तक पहुंचाने का काम कर सकते हैं।
योगी हितेश्वर नाथ जी ने सभी से भगवान श्री राम व भोलेनाथ कि भक्ति व उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। संत श्री ने ने राष्ट्रीय चेतना यात्रा का मकसद व उसके बारे में विस्तृत चर्चा कर सभी से धर्म के लिए समाज के लिए समय देने व प्रयास करने की अपील की। उन्होंने सभी से जागरूकता के साथ समाज में लव जिहाद के साथ-साथ समाज को तोड़ने के जो अनेकों अनेक प्रयास जो चल रहे हैं उनके खिलाफ एकता व मजबूती के साथ खड़े होने का आह्वान किया। संत श्री ने हिंदुत्व पर बल देते हुए हिंदू राष्ट्र हेतु सभी से जुटने का प्रण दिलाते हुए उपस्थित जनों से प्रभु श्रीराम के बताए सन्मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से किया गया। कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री जुगल किशोर गौड़, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी, भाजपा मंडल अध्यक्ष व पार्षद प्रदीप ऐरी, युवा भाजपा नेता अमित सहू,दीपक खाती,पार्षद पूजा सेन, भाजपा नेता बिल्लू सेन, भोली कटारिया, पूर्व पार्षद विनोद वर्मा, रोहित छापोला, पार्षद भंवर नायक, संजय सेन, भगवान सिंह खूड़ी, राजेश प्रेम जानी, बलदेव सिकलीगर, दिनेश दत्त शर्मा भवनेश ग्रोवर, प्रवीण गोयल, प्रदीप शर्मा, प्रवीण मोदी, बंसीलाल स्वामी, अनिल जिंदल, मनीष शर्मा, चानन राम चौधरी, लीलाधर सोनी, कृष्ण भाट, गुरचरण छापोला, पूर्व पार्षद रोहित छापोला, अश्विनी डुमरा,जगदीश नांगलिया , देवकीनंदन चौधरी, विकास डोडा, जगजीत सिंह, राजेंद्र पारीक, हरगोविंद सिंह , कुलदीप ऐरी,राजपाल, राजेन्द्र वर्मा,सुरेन्द्र नरूला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।