श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा

राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल-2023 के तहत क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिताएं गुरुवार को संपन्न हो गईं। महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में अथितियों द्वारा खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में विधायक  राजकुमार गौड़ ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को खिलाड़ियों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। बच्चे खेलों से जुड़कर अपना शारीरिक और मानसिक विकास अच्छी तरह से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों से जोड़कर नशे की प्रवृत्ति पर भी रोक लगाई जा सकती है।

इस अवसर पर एसडीएम  संजय अग्रवाल, सीडीईओ  पन्ना लाल कडेला, तहसीलदार  नन्दलाल बाजिया, नगर परिषद आयुक्त  राकेश अरोड़ा, खेल अधिकारी  सुरेंद्र विश्नोई, शिक्षा अधिकारी  सुनील भाटिया सहित अन्य मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। 17 से 22 अगस्त 2023 तक ब्लॉक स्तरीय और 1 से 6 सितम्बर 2023 तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी।