धरने के छठे दिन धरने पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, समाजसेवी मनीष जैन सहित अन्य समाजिक लोगों ने सर्मथन दिया। प्रत्येक व्यक्ति ने पिकअप टैक्सी युनियन द्वारा लगाये इस धरने की सराहना करते हुए समाजसेवी मनीष जैन ने कहा कि नियमानुसार यह टोल नाका कब का बंद हो जाना चाहिए था, परन्तु फिर भी आमजन टोल दे रहा है, परन्तु टोल लेने के नाम पर सड़क तो होनी चाहिए। टोल नाका के ठेकेदार व विभाग पूरी तरह से आंखे मूंदकर केवल लोगों को लूटने में लगे हुए है। अगर इस समस्या का हल नही हुआ तो राजस्थान मे होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा,जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक सड़क के नाम पर मात्र खड्डे ही खड्डे है। उन्होने कहा इस क्षतिग्रस्त सड़क के कारण गांव मक्कासर के 9 युवा अपनी जान गवा चुके है। उन्होने कहा कि इस धरने पर हमारा पूर्ण सर्मथन है। मामले के अनुसार सूरतगढ़ फोरलेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है उसके बाद भी वाहनचालकों से बिना रोड़ को टोल वसूला जा रहा है। जिसके विरोध में पांच दिन पूर्व पिकअप व टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने चक्काजाम कर टोल फ्री करवाया था। पिकअप चालक सुरेंद्र गुड़िया ने बताया कि मक्कासर डबलीराठान के बीच फोरलेन पर स्थित टोल प्लाजा पर नाजायज तरीके से टोल वसूला जा रहा है। टाटा एस व पिकअप चालकों से 310 रुपये वसूला जा रहा है जो एक किलोमीटर के 6 रुपये से अधिक वसूला जा रहा है। जितना तेल खर्च नही होता उससे ज्यादा टोल देना पड़ता है। वह भी उस हालत में जब सड़क जगह जगह से टूटी हुई है। इस कारण गाड़ियों को नुकसान पहुच रहा है। उन्होने मांग की है कि टोल वसूली बंद की जाये या हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक टूटी सड़क की मरम्मत करवाई जाये। मंगलवार को टोल प्लाजा के अधिकारियों ने पिकअप टैक्सी चालकों से वार्ता की तो टैक्सी चालकों से स्पष्ट कहा कि बिना रोड़ का टोल नही दिया जायेगा, रोड़ बनेगी तभी यह टोल पुनः शुरू होगा। इस मौके पर सुरेन्द्र गुड़िया, राजेन्द्र लिम्बा, जीत सिंह, ओमप्रकाश लोहिया, अनिल, पीलीबंगा से दर्शन सिंह सहित अन्य जगह से टैक्सी चालक मौजूद थे।
- Home
- Divisions
- _Ajmer
- __Ajmer
- __Bhilwara
- __Nagaur
- __Tonk
- _Bharatpur
- __Bharatpur
- __Dholpur
- __Karauli
- __Sawai Madhopur
- _Bikaner
- __Bikaner
- __Churu
- __Hanumangarh
- __Sri Ganganagar
- _Jaipur
- __Jaipur
- __Alwar
- __Jhunjhunu
- __Sikar
- __Dausa
- _Jodhpur
- __Jodhpur
- __Barmer
- __Jaisalmer
- __Jalore
- __Pali
- __Sirohi
- _Kota
- __Kota
- __Baran
- __Bundi
- __Jhalawar
- _Udaipur
- __Udaipur
- __Banswara
- __Chittorgarh
- __Dungarpur
- __Pratapgarh
- __Rajsamand
- Specials
- Weekly Features
- Rajasthan Positive
- Gallery
- The Audio Files
- Live
0 टिप्पणियाँ