चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 

चित्तौड़गढ़ कपासन उपखंड के मातृकुंडिया डैम के पानी को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है। इसी के चलते मातृकुंडिया डैम से तुम्बडिया बांध को भरने की मांग को लेकर करीब 50 गांव से हजारों की संख्या में ग्रामवासी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट को लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल को ज्ञापन सौपा। 

इसके बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी आजाद पालीवाल ने बताया कि वर्तमान में वर्षा कम होने के चलते समस्त तालाब अभी खाली पड़े हैं जबकि मात्र कुंडिया डैम ओवर फ्लो होकर इसका पानी आगे की ओर पहुंचाया जा रहा है। जबकि आसपास के करीब 50 गांव में पानी की विकट समस्या दिखाई दे रही है।  वाटर लेवल काफी गिर चुका है जिसके कारण पीने के पानी के समस्या हो गई है। इसी को लेकर आज करीब 50 गांव के ग्रामवासी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और मातृकुंडिया बांध के पानी से डिंडोली तालाब सिंहपुर तालाब और  तुम्बडिया बांध को भरने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। इसके बारे में जानकारी देते हुए राजदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिस तरह से भोपाल सागर धमाणा कपासन तालाब को पानी से भरने के लिए विवादित शिंदेसर नंदवाना ट्विटर नगर छोड़ी गई है। उसी तरह है यदि मातृकुंडिया डैम से डिंडोली फीडर को पक्की नहर बनाकर डिंडोली तालाब सिंहपुर तालाब एवं बनाकर बांध को भरा जाता है तो इससे कपासन व चित्तौड़गढ़ दोनों विधानसभा क्षेत्र के करीब 60 से 65 गांव के करीब 70000 किसानों को सीधा फायदा मिलेगा जिससे किसानों एवं आमजन की समस्या भी दूर होगी।