अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर में कोर्ट परिसर से एक नाबालिग रेप पीड़िता के लापता होने का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां ने आरोपी युवक पर किडनैप कर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता की मां ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी 17 साल की बेटी के साथ नसीराबाद के गणेश चौराहा निवासी पवन बैरवा ने रेप किया था। मामला पॉक्सो कोर्ट नम्बर- 2 में चल रहा है। वह मंगलवार को अपनी बेटी के साथ सैशन कोर्ट अजमेर आई हुई थी। कोर्ट परिसर से अचानक उसकी बेटी लापता हो गई। पूरा शक है कि आरोपी पवन ही उसकी पुत्री को वापस बहला-फुसलाकर किडनैप कर ले गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हरिराम को सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ