हनुमानगढ़ की रावतसर पुलिस ने राजस्थान आबकारी अधिनियम में कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
शराब तस्कर के पास से 101 पेटी अवैध शराब और टाटा सूमो गाड़ी बरामद की है। रावतसर पुलिस की धन्नासर चौकी पुलिस ने डीएसटी की सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल रावतसर पुलिस तस्कर से पूछताछ जुटी हुई है।रावतसर थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि रावतसर थाने के अधीन धन्नासर पुलिस चौकी को डीएसटी टीम द्वारा सूचना मिली कि एक टाटा सूमो गाड़ी जिसमे अवैध शराब हो सकती है जो धन्नासर की ओर आ रही है। सूचना के आधार पर धन्नासर चौकी प्रभारी एसआई इमीचंद ने पुलिस टीम के साथ पोहड़का रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी । नाकाबंदी के दौरान टाटा सूमो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखकर गाड़ी ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर भागने लगा। धन्नासर पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर का पीछा कर पकड़ लिया।
रावतसर थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि ड्राइवर को पकड़कर गाड़ी की तलाशी ली तो टाटा सूमो गाड़ी में शराब की पेटियां भरी हुई थी। पुलिस अवैध शराब की पेटियों सहित तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में तस्कर की पहचान केवल सिंह पुत्र वगतावरसिंह निवासी बाड़मेर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया है। रावतसर पुलिस तस्कर से शराब के बारे में पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ