सवाई माधोपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 में होने वाले पार्षद के उपचुनाव को लेकर आज भाजपा प्रत्याशी अभ्यंकर शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ,भाजपा कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा,पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भाया , कमलेश जेलिया ,दीपक चौधरी,आदि ने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया । इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एंव वार्ड नंबर 22 के स्थानीय लोग मौजूद रहे । चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा हाउसिंग बोर्ड के वार्डों में कोई भी विकास का कार्य नहीं होने दिया जा रहा है ।क्यो की हाउसिंग बोर्ड भाजपा का गढ़ माना जाता है । जिसके चलते स्थानीय विधायक द्वारा हाउसिंग बोर्ड के विलास कार्यों को रुकवा दिया जाता है । क्योंकि नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड है ।उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के वार्ड नंबर 22 के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वार्ड नंबर 22 के पार्षद ले उपचुनाव में वार्ड वासी घरों से बाहर निकले और भाजपा प्रत्याशी अभ्यंकर शर्मा को अपना अमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं ।
0 टिप्पणियाँ