भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सीपी जोशी ने आज अपने श्रीगंगानगर प्रवास के दौरान श्रीगंगानगर भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक में संबोधित किया। कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि आज अपराधिक घटनाओं के कारण राजस्थान रोजाना शर्मसार हो रहा है। राजस्थान में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आज राजस्थान में महिलाएं ना अस्पताल में सुरक्षित है और ना ही एम्बुलेंस में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि लाल डायरी के काले कारनामों से राजस्थान की कांग्रेस सरकार डर गई है। राजस्थान के भीलवाड़ा की घटना का जिक्र करते हुए हुए उन्होंने कहा की भीलवाड़ा की घटना ने सबको हिला कर रख दिया है। भीलवाड़ा में बलात्कार के बाद एक मासूम बच्ची को जिंदा जला दिया गया, भीलवाड़ा में ही स्टांप पेपर पर बच्चों को बेचने की घटनाएं सामने आई और जब पुलिस से सहायता मांगी जाती है तो बदले में अस्मत मांगी जाती है। कितने दुख की बात है कि महिलाओं पर अत्याचार होता है और उसके बाद प्रदेश का मुख्यमंत्री कहता है कि 65% बलात्कार की घटनाएं झूठी है तो प्रदेश का सिर शर्म से झुक जाता है। उन्होंने कहा कि आज श्रीगंगानगर में जहरीला पानी आ रहा है जिसे रोकने में कांग्रेस की सरकार नाकाम साबित हुई है। श्रीगंगानगर आज नशे का हब बन गया है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में यह सरकार विफल साबित हुई है। कितने दुर्भाग्य की बात है कि देश का सबसे महंगा पेट्रोल डीजल और बिजली राजस्थान में मिल रही है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथ श्रीगंगानगर के किसान सोहनलाल कड़ेला की हत्या के खून से सने है। अगर कांग्रेस की सरकार किसानों का कर्ज माफ कर देती तो सोहन लाल कड़ेला को आत्महत्या नहीं करनी पड़ती । इससे पहले उन्होंने नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत सचिवालय घेराव में श्रीगंगानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। श्री जोशी ने कहा कि श्रीगंगानगर देश का अंतिम नहीं अपितु प्रथम जिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कौन सोच सकता था कि इस देश में एक गरीब आदमी का बैंक खाता भी हो सकता है, कौन सोच सकता था था कि गरीबों के घरों में भी आधुनिक शौचालय हो सकता है। आज हर गांव में सामुदायिक शौचालय भवन, हर घर बिजली, हर घर नल, भारतमाला योजना, उज्जवला गैस योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना,12 रुपए और 20 रुपए में जीवन बीमा, बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, ओबीसी समाज को संवैधानिक दर्जा, धारा 370 को हटाना और राम मंदिर निर्माण श्री नरेंद्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्यों में सम्मिलित है । नरेंद्र मोदी जी ने आज वो कर दिखाया है जो कांग्रेस की सरकार पिछले 70 सालों में नहीं कर पाई।श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान कल्याण के लिए दिन रात काम किया है और देश के किसान की आय को दोगुना करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आने वाले दिनों में मेरी माटी मेरा अभिमान व महिला मोर्चा द्वारा कमल सखी यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रदेश भाजपा द्वारा दिए जाने वाले सभी कार्यक्रमों में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और हम यह संकल्प लें कि इस कुशासन और अत्याचारी सरकार को इस विधानसभा चुनाव में हटा कर ही दम लेंगे। इससे पहले जिला कार्यसमिति बैठक का प्रारंभ महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के गायन से हुआ। जिला कार्यसमिति बैठक में पधारने पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का सम्मान प्रतीक भेंटकर स्वागत किया गया। जिला कार्यसमिति बैठक को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीकानेर संभाग प्रभारी सीआर चौधरी सांसद निहालचंद प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी ने भी संबोधित किया। जिला कार्यसमिति में पधारने पर जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट ने आभार व्यक्त किया। कार्यसमिति में मंच संचालन जिला महामंत्री अविनाश डाबी ने किया। इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी का सर्किट हाउस से भाजपा जिला कार्यालय तक अनेक जगह भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने समन्वय समिति की बैठक को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने श्रीगंगानगर पधारने पर प्रदेशाध्यक्ष श्री सीपी जोशी का स्वागत किया और श्रीगंगानगर आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया। आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री प्रियंका बैलान विधायक रामप्रताप कासनिया बलवीर सिंह लूथरा श्रीमती संतोष बावरी पूर्व विधायक ओपी महेद्रा अशोक नागपाल राजेंद्र भादू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह सोढ़ी जिला महामंत्री सरदूल सिंह कंग जिला उपाध्यक्ष संजय महिपाल सतपाल कासनियां आरती शर्मा रतन गणेश गढ़िया श्याम धारीवाल मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी जिला कार्यालय मंत्री शिवप्रकाश तेहरपुरिया प्रदीप खीचड़ डॉ बृजमोहन सहारण विजय नगर चेयरमैन राजेंद्र लेघा सतपाल मुंजाल अंजू सैनी डॉ बबीता गौड़ गुरवीर बराड़ करुण मित्तल पेपसिंह राठौड़ नरेंद्र सहू गिरीश चावला मनीराम स्वामी मनभीर सिंह रंधावा शिव भगवान जोगपाल चेष्टा सरदाना अवी दानेवालिया अनवर खान प्रहलाद राय टाक बलविंद्र सिंह मंग्गो सुशील अरोड़ा सुभाष गुप्ता जयदीप बिहानी पूर्व प्रधान बिरमा नायक क्रांति चुघ प्रताप सिंह शेखावत वीरेंद्र राजपाल लालचंद शर्मा सुरेश मिश्रा कश्मीरी धमीजा हनुमान भार्गव व सुमित नागपाल उपस्थित रहे।
- Home
- Divisions
- _Ajmer
- __Ajmer
- __Bhilwara
- __Nagaur
- __Tonk
- _Bharatpur
- __Bharatpur
- __Dholpur
- __Karauli
- __Sawai Madhopur
- _Bikaner
- __Bikaner
- __Churu
- __Hanumangarh
- __Sri Ganganagar
- _Jaipur
- __Jaipur
- __Alwar
- __Jhunjhunu
- __Sikar
- __Dausa
- _Jodhpur
- __Jodhpur
- __Barmer
- __Jaisalmer
- __Jalore
- __Pali
- __Sirohi
- _Kota
- __Kota
- __Baran
- __Bundi
- __Jhalawar
- _Udaipur
- __Udaipur
- __Banswara
- __Chittorgarh
- __Dungarpur
- __Pratapgarh
- __Rajsamand
- Specials
- Weekly Features
- Rajasthan Positive
- Gallery
- The Audio Files
- Live
0 टिप्पणियाँ