पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मैं उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धा पूर्वक मनाई गई इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहा कि एक सच्चे और एक ईमानदार प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी हमारे आदर्श हैं आज हम उनके जयंती पर सद्भावना दिवस के रूप में बना रहे हैं उन्होंने राजीव गांधी जी के जीवन परिचय पर बोलते हुए कहा कि उनकी शिक्षा दिल्ली में शिव निकेतन पब्लिक स्कूल में शुरू हुई वह बहुत ही सरल और शर्मिंदा स्वभाव के थे उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज लंदन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की 1966 में वे दिल्ली फ्लाइंग क्लब में शामिल हुए और एक पायलट के तौर पर काम करना शुरू किया पायलट बन गए
1984 में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने कंप्यूटर क्रांति लाने का मन बनाया और आज उनका सपना पूरा हो रहा है उनकी सोच थी कि भारत भी अमेरिका जैसी महा शक्ति के सामने खड़ा होने का मादा रखता है और भारत को दुनिया में नंबर 1 लाने का जो सपना था वह पूर्ण होने जा रहा है विदेश नीति में उन्होंने सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट किया श्रीलंका में आतंकवाद चरम सीमा पर था वहां पर शांति सेना भेजकर श्रीलंका में आतंकवाद को खत्म करवाया उन्होंने आतंकवाद का डटकर मुकाबला किया जिसका परिणाम है रहा कि उनको अपनी शहादत देनी पड़ी एक ऐसा नेता जो ईमानदार सच्चा था वह हमने खो दिया हमें इन से प्रेरणा लेकर राजनीति में भागीदारी करनी चाहिए जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने राजीव गांधी जी को संचार क्रांति का जनक बताते हुए कहा कि भारत को अग्रिम देश की पंक्ति में लाने का कार्य राजीव गांधी जी ने किया उनकी दूर दृष्टि सोच से आज भारत आत्मनिर्भर देश बन गया है पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी को एक महान नेता बताते हुए कहा कि ऐसे नेता संसार में विरले ही होते हैं जिनके कारण आज देश में संचार क्रांति का उदय हुआ है सारा श्रेय राजीव गांधी जी को ही जाता है उनको भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया इनको कांग्रेस का राष्ट्रीय महा मंत्री बनाकर राजनीति की शुरुआत करवाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की हत्या के बाद जब इनको प्रधानमंत्री बनाया तब देश संकट में था और उनकी सूझबूझ से देश में शांति और अमन बनाए रखा इस अवसर पर पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ शहर ब्लॉक अध्यक्ष जिनेंद्र जैन पूर्व महामंत्री डीसीसी इशाक खान कृष्ण नेहरा ओबीसी कॉर्डिनेटर गुरदीप चहल ओबीसी विभाग जिला अध्यक्ष मनमोहन सोनी यूथ कांग्रेस जिला महासचिव यादवेंद्र शर्मा पूर्व जिला महासचिव जगदीश सिंह राठौड़ पूर्व जिला सचिव मनोज बडसीवाल पार्षद शेर सिंह पार्षद मनोज सैनी पार्षद जाकिर हुसैन अजय सांखला रामकुमार गोदारा मनफूल रिवाड़ अनिल धुड़िया कमल जैन इशाक चारधाम राहुल शर्मा जावेद टाक विनय सिंगला रविंद्र बेनीवाल रिछपाल सिंह मान महेंद्र कुमार विरेंद्र कुमार सोनी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी भादराम यादव मनीष कुमार जाकिर खान टाक लखबीर सिंह लक्खा अरुण कुकर मजीद खान अरविंद विश्नोई ओम प्रकाश सोनी चेतराम खीचड़ रामनिवास किरोड़ीवाल ओमप्रकाश कुकणा महावीर सिंह ओड कुलदीप नैन श्याम लाल चोइलावाली अविनाश युका विधानसभा अध्यक्ष संदीप सिहाग करण साईं शेखर सैनी अभिजीत गोदारा राजू बराड़ राहुल शर्मा सरोज खान शंकरलाल करणी सिंह राठौड़ भागिरथ सिंह शेखावत एडवोकेट मनीराम पारीक देवीलाल वर्मा जोतराम दुधवाल लक्ष्मण बन्ना विनय सिंगला पूर्व प्रधान प्रेमराज जाखड़ अविनाश कुशवाहा गौरव कुमार वारिस अली जय राम डूकिया कश्मीरी लाल सुखपाल लक्ष्मण बेनीवाल मनोज मिनोचा प्रभु दयाल रामप्रताप इंद्रजीत गोदारा भूरा सिंह सरपंच रविंद्र गौतम मास्टर फूल सिंह संदीप सैनी अनोपाराम नाथ पार्षद निरंजन नायक जगत नारायण प्रकाश गोयल लक्ष्मण बेनीवाल कृष्ण पेंटर बलदेव राज कुक्कड़ शिवकातुला गुलाब सिंह बराड़ अर्जुन विमल सतनारायण सियाग गुरप्रीत सिंह मान बृजपाल सिंह मान पीलीबंगा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गंगाराम खटीक रतिराम सहित सैकड़ों कांग्रेसी ने अपने प्रिय नेता स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
0 टिप्पणियाँ