जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित हर छोटे-बड़े नेता को विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देना होगा। प्रदेश कांग्रेस ने आवेदन का फॉरमेट जारी किया है। इसी फॉरमेट के आधार पर बायोडेटा देना हाेगा। इसमें दावेदार का नाम, पता, ईमेल आईडी, फोन नंबर के साथ जन्मतिथि, व्यवसाय पूछा गया है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि भी भरनी होगी। मुकदमों की डिटेल के साथ-साथ राजनीतिक मामले भी बताने होंगे। संगठनात्मक अनुभव के साथ गतिविधियों की जानकारी देनी होगी। पार्टी ने यह भी जानने का प्रयास किया है कि दावेदार खुद बताए कि उसे टिकट क्यों मिले? टिकट का आधार क्या है? साथ ही अपने विवेक से वह दावेदार अन्य दलों के संभावित प्रत्याशियों की जानकारी भी मांगी गई है।

जातिगत-धार्मिक गणित का हिसाब देना भी जरूरी
मौजूदा विधायक की स्थिति के साथ पार्टी ने दावेदारों से अपने क्षेत्र से न केवल जातिगत गणित मांगा है, बल्कि धार्मिक रूप से वोटरों की संख्या का अनुमान भी मांगा है। साथ ही पिछले चुनाव में कौन जीता, कितने वोट मिले, कितने से चुनाव हारा जैसी जानकारी देनी होगी।