चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 

चित्तौड़गढ़ में आज सावन के सातवें सोमवार और नाग पंचमी के दुर्लभ संयोग  के अवसर पर सभी शिवालयों में भक्तों की कतारे देखी गई, वही आज के दिन काल सर्प योग के निवारण हेतु विशेष पूजा अर्चना भी जा रही है

इसके बारे में जानकारी देते हुए श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री चंद्रभारती जी महाराज ने बताया कि आज सावन के सातवें सोमवार के अवसर पर नाग पंचमी का पर्व भी मनाया जा रहा है जो कि कई वर्षों के बाद यह दुर्लभ संयोग बना है, उन्होंने बताया कि आज के दिन जिस किसी भी व्यक्ति के कालसर्प योग और पितृ दोष है उन्हें आज की विशेष पूजा के उपरांत सुख शांति और समृद्धि मिलेगी, वहीं उन्होंने बताया कि आज के दिन भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना भी की जा रही है जिसके लिए दूर-दूर से शिव भक्त  शिवालय में पहुंच रहे हैं

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ में दुर्ग स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, खरड़ेश्वर महादेव मंदिर,  श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर, केलझर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में शिव भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना की है