जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

जयपुर के सेंट्रल पार्क में पोलो क्लब के पास खाली पड़ी जेडीए की जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस कंस्ट्रक्शन के लिए यहां लगे कई छोटे-बड़े पेड़ और पौधों को भी काटा गया। जेडीए से बिना परमिशन लिए हो रहे इस निर्माण की शिकायत के बाद भी जेडीए के अफसर चुप्पी साधे बैठे हैं। इस मामले में सेंट्रल पार्क बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने सोमवार को मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग और जेडीए कमिशनर को लीगल नोटिस भिजवाया है।

सेंट्रल पार्क संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेश यादव ने बताया- साल 2000 में हुए एक सेटलमेंट और निर्णय के बाद पोलो क्लब, गोल्फ क्लब समेत सेंट्रल पार्क की पूरी जमीन जेडीए के अधीन आ गई थी। इसके बाद क्लब के अध्यक्ष के तौर पर यूडीएच के शासन सचिव और उपाध्यक्ष के तौर पर जेडीए के कमिश्नर को यहां नियुक्त किया गया। इसके साथ ही क्लब परिसर इसके आसपास खाली पड़ी जमीन पर नया कंस्ट्रक्शन करने पर रोक लगाई गई।

योगेश यादव ने बताया- किसी भी नए निर्माण से पहले जेडीए से अनुमति लेना और नक्शा पास करवाना जरूरी है, लेकिन पिछले कुछ समय से यहां पोलो क्लब के पास बड़ा कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू हो गया। फाउंडेशन (नींव) भरने के साथ ही रिटेलिंग वॉल और पिलर बनाने का काम शुरू हो गया। यादव का आरोप है कि बड़ी संख्या में छोटे-बड़े पेड़ इस कंस्ट्रक्शन के लिए काटे गए हैं, जो हाईकोर्ट के आदेशों के खिलाफ है। हाईकोर्ट ने पूरे सेंट्रल पार्क को नो-कंस्ट्रक्शन जोन घोषित कर रखा है।

रेस्टोरेंट-बार बनाने की तैयारी
यादव का आरोप है कि यहां एक बड़ी कंपनी के साथ मिलकर पोलो क्लब प्रबंधन एक रेस्टोरेंट और बार बनाने की तैयारी कर रहा है। जबकि पिछले कुछ साल पहले लगी एक याचिका में हाईकोर्ट ने पोलो और गोल्फ क्लब में खेल की गतिविधियों के अलावा अन्य गैर खेल गतिविधियां (क्लब में नाइट पार्टी, बार संचालन व अन्य) को बंद करवा दिया था। साथ ही आबकारी विभाग को इन दोनों ही क्लब का लाइसेंस भी सस्पेंड करने के आदेश दिए थे।

6 महीने पहले ही तोड़ी थी होटल प्रबंधन की बनाई दीवार
सेंट्रल पार्क जेडीए के अधीन है और यहां किसी भी तरह का नया कंस्ट्रक्शन करने से पहले जेडीए की अनुमति लेना जरूरी है। इसी साल जनवरी में रामबाग पैलेस होटल प्रबंधन ने मौजूदा 6 फीट की दीवार को 11 फीट तक बढ़ा दिया था। करीब 6 बाई 600 फीट में बनाई गई इस दीवार को जेडीए ने अवैध निर्माण की श्रेणी में मानते हुए तोड़ दिया था।

पोलो क्लब के सचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि हम यहां केवल रेनोवेशन वर्क करवा रहे हैं। नया कंस्ट्रक्शन कुछ नहीं करवा रहे। हालांकि जेडीए से इस कंस्ट्रक्शन और रेनोवेशन की अनुमति मिली या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।