बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

बीकानेर से खाजूवाला को अलग करने के विरोध में आंदोलन कर रहे क्षेत्र के लोगों ने धरना स्थल पर ही स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान रैली भी निकाली, जिसमें बीकानेर में ही रहने के नारे लगाए। उधर, क्षेत्र के विधायक गोविंदराम मेघवाल ने विश्वास दिलाया है कि खाजूवाला को बीकानेर में रखने के लिए मुख्यमंत्री व रामलुभाया कमेटी से बात हो गई है, जल्द ही सकारात्मक रिजल्ट मिलेगा।अब धरनास्थल से मुख्य मार्गों से रैली निकाली। आज सरकार विरोधी नारों की जगह देशभक्ति नारों की गूंज रही। तिरंगे झंडे के साथ वंदे मातरम के नारे भी लगे। सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा गीत पर आंदोलनकारी झूमते रहे। "हम सबका कहना है बीकानेर में रहना है" की गूंज इस दौरान भी चलती रही। खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले स्वतंत्रता रैली में गांवों के लोगों ने जमकर हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री से मिले मेघवालबीकानेर से जयपुर गए आंदोलनकारियों को केबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल ने बताया है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र के लोगों की भावनाओं का सम्मान करेंगे। खुद मेघवाल इस मामले में गहलोत से मिल चुके हैं। रामलुभाया कमेटी से भी बात हो चुकी है।