हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के हनुमानगढ़ आगमन पर जंक्शन स्थित व्यापार मंडल धर्मशाला में राजस्थान ब्राह्मण महासभा इकाई हनुमानगढ़ की तरफ से उनका अभिनंदन व स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सीपी जोशी जी ने समाज की एकता के साथ-साथ भगवान परशुराम जी व अन्य महान विभूतियों के दिखाए पथ पर चलने का आह्वान किया । इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से जिलाध्यक्ष प्रदीप ऐरी, जिला महासचिव भवानी शंकर शर्मा ,जिला प्रवक्ता श्री भारत भूषण कौशिक ,प्रहलाद शर्मा , बनवारी लाल पारीक, डॉक्टर एमपी शर्मा ,छगनलाल जोशी, गोपी किशन पांड्या ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया ।इस अवसर पर दिनेश भारद्वाज ,श्यामसुंदर तावणीयाँ, रविकांत शर्मा ,हंसराज शर्मा ,अक्षय कुमार शर्मा, मांगेराम भारद्वाज, विजेंद्र कुमार शर्मा, प्रह्लाद जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष जोशी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा की ओर से श्रीमती हेमलता जोशी व श्रीमती ममता शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष को राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट  किया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए हनुमानगढ़ में समाज की एकता व विभिन्न गतिविधियों में समाज के योगदान की सराहना करते हुए समाज में संगठन की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया। नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक का हरिओम शर्मा सत्यनारायण शर्मा, गोविंद जोशी, मनीष शर्मा ,संजीव दाधीच ,पंडित बृज किशोर तिवारी , पार्षद सौरभ शर्मा, पंडित रतन लाल शास्त्री, पंडित जसवीर शर्मा ,पुरुषोत्तम कौशिक, प्रिंस शर्मा ने शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया  व एडवोकेट मनीष शर्मा ,चुन्नीलाल शर्मा, सांवरमल शर्मा ,सुरेंद्र शर्मा ,महेश, शर्मा ,मदन लाल पारीक ,व शिवनारायण चतुर्वेदी , आनंद जोशी, देवेंद्र शर्मा ,सूर्य प्रकाश जोशी, अजय कुमार , सारस्वत समाज के जिलाध्यक्ष श्रीमान जयनारायण सारस्वत ,महावीर प्रसाद  सारस्वत ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से अभिनंदन किया | इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान सीपी जोशी जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद  हनुमानगढ़  पहुंचने पर  बधाई व शुभकामनाएं दी व भाजपा हाईकमान का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने समाज के कार्यकर्ताओं को आगे लाने का काम किया। ऐरी ने सीपी जोशी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने हनुमानगढ़ के कार्यकर्ता देवेंद्र पारीक को जिलाध्यक्ष बनाकर हनुमानगढ़ के ब्राह्मण समाज का मान बढ़ाया और उन्होंने सभी ब्राह्मण बंधुओं को निवेदन किया की समाज में एकता बनाते हुए पूरे इलाके के लोगों से सकारात्मक समन्वय बनाते हुए काम करें जिससे कि इसी तरीके से समाज में काम करने वाले लोग आगे बढ़ सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित थे। विशेष तौर पर के के शुक्ला, इंद्राज जोशी कुलदीप शर्मा अशोक कुमार पारीक अनिल शर्मा संदीप पारीक अशोक तिवारी प्रेम कुमार दाधीच पूर्व पार्षद महेश शर्मा एडवोकेट संजय शर्मा राजीव मिश्रा हनुमानगढ़ टाउन खंड अध्यक्ष दयाराम शर्मा हनुमानगढ़ जंक्शन  खंड अध्यक्ष एडवोकेट विजय जोशी अजय सुनील कुमार सुरेंद्र पारीक भानु प्रकाश शर्मा श्री बजरंग बाण कालूराम शर्मा विश्वामित्र शर्मा झारखंड के महासचिव सतीश शर्मा नरेंद्र शर्मा सूर्यकांत शर्मा सूर्य प्रकाश जोशी विजय कुमार अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित हुए।