जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जयपुर के तत्वावधन में आयोजित उपन्यास सम्राट प्रेमचंद की 143 वीं जयंती के अवसर पर प्रतिष्ठित साहित्यकार और शब्द संसार के अध्यक्ष श्री श्रीक़ृष्ण शर्मा को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। शर्मा को शाल शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव समारोह के मुख्य अतिथि थे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जयपुर के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सक्सेना ने श्रीकृष्ण शर्मा के साहित्यिक योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि उन्होने पिछले पचास वर्षों में अनेक विभूतियों के ग्रन्थों का सम्पादन किया और साहित्यिक सृजन के क्षेत्र में अतुलनीय एवं रेखांकित करने योग्य कार्य किया है । यह अवार्ड बेदिल फाउंडेशन के सौजन्य से प्रदान किया गया।
0 टिप्पणियाँ