जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर फैसले के लिए कांग्रेस ने बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया। असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विधायक गणेश गोदियाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक दत्त को स्क्रीनिंग कमेटी का मेंबर बनाया गया है।

स्क्रीनिंग कमेटी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट, सीपी जोशी और तीनों सह प्रभारी सचिवों- काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र राठौड़ को एक्स ऑफिशियो मेंबर बनाया गया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्क्रीनिंग कमेटी बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

स्क्रीनिंग कमेटी में सचिन पायलट को जगह देकर हाइर्कमान ने पिछले चुनावों वाला कॉम्बिनेशन बनाने के संकेत दे दिए हैं। इससे अब साफ हो गया है कि टिकट वितरण में सचिन पायलट की भी चलेगी। कांग्रेस में लगातार चुनावी समितयां बनाई जा रही हैं। पिछले दिनों प्रदेश चुनाव समित बनाई जा चुकी है। चुनाव समिति में भी सबको साधने का प्रयास किया गया था।

कैंपेन कमेटी सहित अभी आधा दर्जन चुनावी कमेटियों का गठन होना बाकी है। कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष किसे बनाया जाता है, इसे लेकर सबकी निगाहें टिकी हैं।

गोगोई राहुल गांधी के नजदीक, ऑब्जर्वर भी राहुल गांधी के करीबी

स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष बनाए गए गौरव गोगोई राहुल गांधी के नजदीक माने जाते हैं। राजस्थान में चुनाव से जुड़ी समितियों में राहुल गांधी अपने भरोसे के नेताओं को नियुक्त करवा रहे हैं। विधानसभा चुनावों के लिए सीनियर ऑब्जॉर्वर लगाए गए मधुसूदन मिस्त्री और ऑब्जॉर्वर सेंथिल भी राहुल गांधी के भरोसेमंद नेता हैं।