अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रातः 10.30 बजे फूड ग्रेन मर्चेंट धर्मशाला नजदीक पंचायत समिति हनुमानगढ़ टाउन में संगोष्ठी का आयोजन होगा।
संगोष्ठी में स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा साथ ही पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल तक कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्रियों द्वारा आधुनिक भारत के निर्माण में दिए गए योगदान पर भी प्रकाश डाला जाएगा साथ ही राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और केंद्र की भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन जागरण अभियान पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी स्वतंत्रा सेनानियों,कांग्रेस जनों का भी सम्मान किया जावेगा, साथ ही कार्यलय प्रभारी गुरमीत चंदड़ा ने हनुमान गढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,पदाधिकारी सहित सभी प्रमुख कांग्रेस जनों को बैठक में पहुंचने की अपील की है
0 टिप्पणियाँ