सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा 

सवाई माधोपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 में पार्षद पद के लिए हुवे उपचुनावों का आज चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया । कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिल चौधरी की मौजूदगी में मतगणना की गई और चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए । पार्षद के उपचुनावों में भाजपा के अभयंकर शर्मा 641 मतों से विजयी रहे । बीते दिवस हुवे मतदान में 1123 मत पड़े थे । जिसमें से भाजपा के अभयंकर शर्मा को 879 वोट मिले । वही निर्दलीय प्रत्याशी संजय गर्ग को महक 238 वोट ही मिले ,ऐसे में भाजपा के अभयंकर शर्मा 641 मतों से चुनाव जीत गए । अभयंकर शर्मा में जीत का श्रय भाजपा कार्यक्रताओं को दिया साथ ही वार्डवासियों का धन्यवाद किया । अभयंकर शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड की छतिग्रस्त सड़को को दुरुस्त कराने की रहेगी । चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही भाजपाईयो में जोश भर गया और भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी की और अभयंकर शर्मा का माला एंव साफा पहनाकर अभिनंदन किया । भाजपा जिला महामंत्री चंपालाल मीणा एंव पूर्व जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह भाया ने कहा कि पार्षद के उपचुनावों में पार्टी के कुछ लोगो द्वारा ही पार्टी विरोधी काम किया गया था । ऐसे पार्टी विरोधी पार्षद एंव अन्य लोगो के खिलाफ संगठन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी । साथ ही अंदरूनी रूप से निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन करने वाले पार्टी से जुड़े लोगों को कारण बताओ नोटिस दिया जायेगा । ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में कोई भी कार्यक्रता या पदाधिकारी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नही हो सके । भाजपाइयों ने कहा कि वार्ड पार्षद का उपचुनाव जितने से कार्यक्रताओं में जोश है । उनका कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव भी भाजपा ही जीतेगी ।