श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज भाजपा जिला कार्यालय में श्रीगंगानगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया की इस बैठक में श्रीगंगानगर विधानसभा के समस्त वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी, सभी कनिष्ठ वरिष्ठ तथा सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में श्री सीपी जोशी ने एक-एक कार्यकर्ता से परिचय लेकर संगठन को मजबूत करने के बारे में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। श्री सीपी जोशी ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को जीत दिलायें ।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक कैसे पहुंचाना है इसका एक रोडमैप तैयार कर अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र की गरीब कल्याण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला गैस योजना मुद्रा ऋण योजना सहित अनेक योजनाएं हैं जिनका सीधा फायदा कमजोर और गरीब वर्ग को मिला है। उन्होंने कहा की पन्ना प्रमुख यह तय करें कि उनको दिए गए पन्ने में शामिल वोटरों से किस प्रकार संवाद स्थापित किया जाए। सीपी जोशी ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को जीत की ओर आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दायित्वों का निर्वहन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 06 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत किए जाने वाले श्रीगंगानगर के रेलवे स्टेशन के वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर आप सभी उस कार्यक्रम में सम्मिलित हो। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर जिलाध्यक्ष शरण पाल सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष श्री सी पी जोशी का भाजपा का पटका पहना कर स्वागत किया। बैठक में पधारने पर जिलाध्यक्ष शरण पाल सिंह ने सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया । बैठक में जिला कार्यालय में बगीचा निर्माण और पौधारोपण के लिए मंडल उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद संजय झिंझा का प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा का पटका पहना कर सम्मान किया । आज की इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी श्रवन सिंह बगड़ी प्रदेश मंत्री प्रियंका बैलान सांसद निहालचंद जिला महामंत्री सरदूल सिंह कंग प्रदीप धेरड़ एडवोकेट पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम मौर्य जिला उपाध्यक्ष सतपाल कासनिया रतन गणेशगढ़िया श्याम धारीवाल जिला कोषाध्यक्ष हनुमान गोयल नगर परिषद उपसभापति लोकेश मनचंदा नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष डॉ बबिता गौड़ महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता आहूजा जयदीप बिहानी संजय मूंदड़ा राजकुमार सोनी बलविंद्र सिंह मंगो मनीष प्रजापत सुशील अरोड़ा मंगल चंद डाल श्रीचंद चौधरी कृपाराम सांई हनुमान भार्गव पवन गौड़ धर्मवीर डूडेजा प्रहलादराय टाक चेष्टा सरदाना मनीराम स्वामी शिव स्वामी चुन्नीलाल रतवाया डॉ भरत मैय्यर अजय दावड़ा बंटी पाहुजा जगदीश कासनियां शिव प्रकाश तेहरपुरिया सुशील वर्मा संजीव सैनी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ