अब अलवर में खैरथल की बजाय खैरथल-तिजारा नए जिले का नाम होगा। गहलोत सरकार ने नए जिलों की अधिसूचना जारी कर दी है। अब यहां लगे हुए ओएसडी कलेक्टर कहलाएंगे। सरकार की अधिसूचना जारी होने का अलवर में बड़ा असर है। यहां सरकार ने खैरथल को खैरथल-तिजारा नाम दे दिया है। इससे पहले नए जिले का नाम केवल खैरथल था।
गहलोत ने तिजारा को भी खुश किया
गहलोत ने खैरथल के साथ तिजारा को भी नए जिले में जोड़ दिया। मतलब अब तिजारा भी जिला कहलाएगा। इससे तिजारा की जनता को जरूर खुशी मिलेंगी। एक तरह से गहलोत ने दो विधानसभा क्षेत्रों की जनता को रिझाने का प्रयास किया है। वैसे भी भिवाड़ी को जिला नहीं बनाने से तिजारा -भिवाड़ी की जनता में विधायक के प्रति जबर्दस्त नाराजगी थी। इस नाराजगी को दूर करने के लिए अधिसूचना में जिले का नाम खैरथल-तिजारा किया है। अब निर्भर करता है कि मुख्यालय पर सबसे अधिक कार्यालय कहां होंगे।
ये क्षेत्र होंगे खैरथल-तिजारा में
खैरथल-तिजारा में पांच उपखंड व 7 तहसील होंगी। जिसमें में तिजारा, किशनगढ़बास, खैरथल, कोटकासिम, हरसोली, टपूकड़ा, और मुंडावर क्षेत्र हैं।
ये है कोटपूतली-बहरोड़ का क्षेत्र
बहरोड़, बानसूर, नीमराणा, नारायणपुर, कोटपूतली, विराटनगर, पावटा, मांढण, नारायणपुर, विराटनगर और पावट।
0 टिप्पणियाँ