हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार
हनुमानगढ़ जंक्शन में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को लेकर दिनों दिन महिलाओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड के सामुदायिक केंद्र में आज राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा और सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन शिविर में व्यवस्थाएं देखी और महिलाओं से बातचीत की। 85 साल की वृद्ध महिलाओं मीरा देवी व गुड्डी देवी को गोदारा ने मोबाइल भेंट किया तो महिला का खुशी ठिकाना नहीं रहा। महिला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार जताया। राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने कहा कि हनुमानगढ़ साइबर टीम,आईटी टीम जिला प्रशासन की अच्छी मॉनिटरिंग से कल हनुमानगढ़ चौथे स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों से भी बातचीत की तो लाभार्थी भी राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना से खुश थे। गोदारा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर तरीके से हर तबके का ख्याल रख रही है। कुछ लाभार्थियों ने यह भी बताया कि वह चिरंजीवी योजना,अन्नपूर्णा किट का भी लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता का पैसा जनता के ऊपर लगा रहे हैं। गरीबों को गणेश मानकर राज्य सरकार कार्य कर रही है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शुरू कर प्रदेश की महिलाओं को बहुत बड़ा तोहफा दिया है क्योंकि गरीब तबके की महिलाओं के पास पहली बार राज्य सरकार की तरफ से मोबाइल मिलना बहुत बड़ी खुशी की बात है और सूबे के मुख्यमंत्री हर तब के लोगों को राहत देने का कार्य किया है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष देविलाल मटोरिया, पार्षद सुभाष गोदारा रहे मौजूद।
0 टिप्पणियाँ