सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ रखने एंव बचने के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी महावीर व जाहिद खान है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास 695 ग्राम गांजा एवं 22680 रुपए नगद बरामद किए हैं। चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ रोकने एवं कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चौथ का बरवाड़ा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान के पास पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।कार्रवाई के दौरान दो आरोपी महावीर माली निवासी चौथ का बरवाड़ा व जाहिद खान उर्फ बाबू तेली निवासी तेली मोहल्ला चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से 695 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और 22 हजार 820 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही आरोपियों से पूछताछ में इस नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थ रखने एवं बचने के मामले में पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ