जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में 15 अगस्त से मुख्यमंत्री फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू हो गई है। इसमें परिवारों को राशन की दुकान से हर माह फूड पैकेट मिलेगा। योजना को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- गहलोत साहब आपको जनता ने 5 साल के लिए चुना था। आप अपने शासनकाल के आखिरी एक महीने में जनता को फूड पैकेट बांटकर लुभाना चाहते हैं। यह राजस्थान की जनता है, स्वाभिमानी जनता है। इसे सब समझ में आता है।

https://ern.li/OP/mtulldoy7kv


सीपी जोशी ने कहा- अगर सीएम गहलोत को वास्तव में जनता को राहत ही देनी थी तो शासन में आते ही पहले दिन से इन योजनाओं को शुरू करते। अगर ऐसा करते तो आप अपने घोषणा पत्र के साथ न्याय कर पाते। जनता से जो वादे आपने घोषणा पत्र में किए थे। उन्हें पूरा कर पाते।

आमजन में भय, अपराधियों में विश्वास
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- जनकल्याणकारी योजनाएं होनी चाहिए। कानून व्यवस्था भी बड़ा मुद्दा है। कल राजस्थान में तीन हत्याएं और रेप हुए। प्रदेश में अपराधियों को किसी का डर नहीं है। आज प्रदेश में अपराधियों में विश्वास व आमजन में डर व्याप्त है।

सीपी जोशी ने कहा कि पहले साल में दो बार कलक्टर-एसपी कांफ्रेंस होती थी। जिससे कानून व्यवस्था बेहतर हो सके। इस सरकार में यह बैठक ही नहीं हुई। क्योंकि इस सरकार ने प्रदेश में तबादला उद्योग चला रखा हैं। हर चार-पांच माह में कलेक्टर-एसपी का तबादला हो जाता हैं।

सीएम ने की जनता की जगह कुर्सी की सुरक्षा
सीपी जोशी ने कहा- पूरे पांच साल सीएम गहलोत जनता की जगह अपनी कुर्सी की सुरक्षा में लगे रहे। यह पहली पार्टी होगी, जो अपने विधायकों व मंत्रियों के ही फोन टेप कराती हैं। आपने क्या गृह विभाग इसलिए अपने पास रखा था। जिन एजेंसियों को अपराधियों को ट्रैक करना चाहिए था। वो आपके कहने पर मंत्री व विधायकों को ट्रैक करने में लगे रही। आपने अपनी कुर्सी की सुरक्षा में जनता की सुरक्षा नहीं होने दी।