हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर ने झंडारोहण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिले की 89 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सोमवार देर शाम सूची जारी की गई थी।
तीरंदाजी खिलाड़ी परीक्षा, 12वीं कला वर्ग में राज्य द्वितीय भूपेंद्र सिंह, 12वीं विज्ञान वर्ग में 97.60 प्रतिशत अंक पर छात्रा दिशा, 12वीं कॉमर्स में 92.80 प्रतिशत अंक पर रितिका और आशीष सिंह, 10वीं कक्षा में 97.83 प्रतिशत अंक पर खुशबू और पायल सैन को सम्मानित किया गया। खेल में उपलब्धि पर हॉकी खिलाड़ी बेअंत कौर, सतवीर कौर, कमलप्रीत कौर, नेटबॉल में पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, निहालचंद, महेंद्र कुमार, राहुल, कपिल, जस्सनदीप सिंह, हैंडबॉल में र्णिका और कुश्ती खिलाड़ी रमन को सम्मानित किया गया।परिवहन निरीक्षक पवन कुमार चुघ, एसडीएम हनुमानगढ़ के सहायक प्रोग्रामर अंकुश सेतिया, नोहर उप जिला अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर रमेश गोदारा, सहा. वन सरंक्षक प्रशिक्षु करणवीर कौर, कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी महेंद्र सिंह चाहर, सफाई कर्मचारी,संजय कुमार, राजेंद्र कुमार, अरुण कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रणवीर सिंह,कृषि पर्यवेक्षक रामकुमार,बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, सहायक प्रोग्रामर रिम्पू सिंगला, फार्मासिस्ट स्माईली जैन, सहायक सदर कानूनगो राजेश शर्मा, प्रिंसिपल इकबाल सिंह, सहायक कर्मी पवन कुमार, सहा. प्रशासनिक अधिकारी वीरपाल,गौ रक्षक चेतराम, वीसी इंजीनियर यशपाल सिंगला, नेकी की रसोई के अशोक गर्ग, नोहर के गायनी डॉ. हंसराज शर्मा, यूथ क्लब सोसायटी, हनुमानगढ़ संडे साइक्लिंग क्लब को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हनुमानगढ़ विधायक विनोद चौधरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, जिला कलेक्टर रुक्मिणी रियार, एसपी सुधीर चौधरी, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बाढ़ में उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें मिला सम्मान
मुख्य अभियंता जल संसाधन अमरजीत मेहरड़ा, रोडवेज कंडक्टर शकुंतला, अति. मुख्य अभियंता जल संसाधन बीकानेर प्रदीप रस्तोगी, नोहर एडीएम चंचल वर्मा, तत्कालीन एसडीएम अवि गर्ग, नोहर एसडीएम सत्यनारायण सुथार,
भादरा एसडीएम शकुंतला चौधरी,एसडीएम रवि कुमार, तहसीलदार हनुमानगढ़ हर्षिता मिढ्ढा, हरीश टांक टिब्बी, उमा मित्तल पल्लू, नायब तहसीलदार भावना शर्मा, हनुमान सिंह नोहर, विनोद कड़वासरा तलवाड़ा, रणवीर फुलेगी टिब्बी, सहायक अभियंता हरपाल सिंह, युगराज सिंह, जेईएन महेंद्र भादू, झुमा रानी, भू-अभिलेख निरीक्षक चंद्रभान, सहायक कर्मचारी पुष्पेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप, वरिष्ठ सहायक मनप्रीत सिंह, सरपंच डबली बास कुतुब जगतार सिंह बराड़, युवा क्रांति संस्थान लोंगवाला, पॉकलेन ऑपरेटर मुकेश भामु, रघुवीर चाहर, ऑफिस कानूनगो जैल सिंह, पटवारी मधु, आईएलआर पुरूषोतम, पटवारी सुखदेव, आईएलआर अजय छाबड़ा, आईएलआर विकास शर्मा, पटवारी सुरेश कुमार, डीटीओ संजीव चौधरी, डीएसओ विनोद ढाल, एसई डिस्कॉम केके कस्वां, जेईएन नगर परिषद प्रेमदास, पुलिस उपाधीक्षक रावतसर पूनम चौहान, एसई शिवचरण रैगर, एईएन थालड़का अजय कुमार, जेईएन संजय कुमार यादव, जेईएन घग्घर सब डिविजन महेंद्र भादू, सरपंच रामगढ़ महेंद्र भादू, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी फारूक अली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ