बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अमृत भारत में चयनित बीकानेर मंडल के 21 में से 10 रेलवे स्टेशनों में प्रस्तावित विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को करेंगे। मुख्य कार्यक्रम लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने बताया कि बीकानेर मंडल के लालगढ़ सहित हिसार, भिवानी, सिरसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, चूरू, रतनगढ़ और सादुलपुर स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में सांसद अर्जुन राम मेघवाल सहित रेलवे के स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे।
0 टिप्पणियाँ