चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
सोमवार को जिला मुख्यालय के इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम राजस्थानी संस्कृति के रंग में रंगा नजर आया। जिले के 11 ब्लॉक से आएं युवा कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से रंगीला राजस्थान को साकार कर जबदस्त समां बांधा। राजस्थानी वेशभूषा और लोक संगीत की सौंधी खुशबू लेकर जब कलाकार मंच पर उतरे तो हर कोई मंत्रमुग्ध होकर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत से विस्मित दिखा। राजस्थान युवा बोर्ड और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान एवं शिक्षा विभाग के संयोजन में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिलेभर से चयनित 500 से अधिक युवा कलाकारों ने 20 से अधिक लोक विधाओं मे आयोजित प्रतियोगिता के तहत समूह लोक नृत्य, वन एक्ट प्ले, एकल गीत, योगा, मार्शल आर्ट, पैनल चर्चा, थीम बेस्ड स्किट, वाद्ययंत्र दक्षता, विलुप्त होती राजस्थान की लोक कला में युवा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने और अवसर देने के लिए युवा महोत्सव एक अभिनव पहल हैं। यह एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से युवाओं के टैलेंट को तराशा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ