जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
पं जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की ओर से भोपाल के पीयूष बबेले को पं. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिखर सम्मान से नवाजा जाएगा। यह अकादमी का पहला राष्ट्र स्तरीय शिखर सम्मान है। अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने बताया कि पं. नेहरू के मूल्यों और विचारों को ध्यान में रखकर युवा खासतौर पर किशोर पीढ़ी के बच्चों को प्रेरित शिक्षित और राष्ट्र के प्रति समर्पित करने के लिए लिखे गए साहित्य के आधार पर बबेले को चुना गया है। इकराम राजस्थानी ने बताया कि चयन समिति में गांधी इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ बी .एम .शर्मा, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ओम थानवी, काशी विद्यापीठ बनारस में सेवारत रहे प्रो. सतीश राय और वरिष्ठ साहित्यकार फारूक अफरीदी शामिल रहे। राजस्थानी ने बताया कि राजस्थान में किसी भी अकादमी की ओर से प्रदान किए जा रहे पुरस्कारों की दृष्टि से यह पुरस्कार एवं सम्मान सर्वोपरि है, क्योंकि इस सम्मान की राशि एक लाख रु. रखी गई है। जो फिलहाल किसी भी अन्य अकादमी की ओर से नहीं दी जा रही है। अकादमी सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप बबेले को अकादमी की ओर से नकद पुरस्कार के अतिरिक्त मानपत्र और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बबेले युवा लेखक साहित्यकार और नेहरू के विचारों के वाहक और लेखक हैं। इनकी पुस्तक नेहरू मिथक और सत्य को देशभर में सराहना मिली है। अकादमी इस माह के अंत में जयपुर में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में बबेले को यह सम्मान प्रदान करेगी।
0 टिप्पणियाँ