सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
स्वतंत्रता दिवस से एक दिवस पूर्व सवाई माधोपुर जिले में तिरंगा रैली पूरी शान शौकत और भव्य तरीके से निकाली गई। तिरंगा रैली का शुभारंभ जिला मुख्यालय के इंदिरा मैदान से हुआ। इंदिरा मैदान से तिरंगा रैली में सैंकड़ो बाइक शामिल हुई।बाइकों का काफिला इंदिरा मैदान से रवाना होकर अंबेडकर सर्किल, टोंक रोड ,रणथंबोर सर्किल आलनपुर सामान्य चिकित्सालय भैरव दरवाजा होते हुए दंडवीर बालाजी तक पहुंची। इसके बाद वापस बजरिया की ओर लौटने के बाद तिरंगा रैली जिले के भाड़ोती, मलारना डूंगर कस्बे में पहुंची , जहां लगातार यह काफिला बढ़ता चला गया। मलारना डूगर से भी दर्जनों बाइक का काफिला रैली में शामिल हुवा ,तिरंगा रैली करीब 80-90 किलोमीटर का सफर तय कर वापस जिला मुख्यालय पहुंची । जहां अंबेडकर सर्किल पर 76 दीप जलाकर तिरंगा रैली का विधिवत रूप से समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ