हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
सद्भावना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एडीएम श्री कपिल कुमार यादव ने सद्भावना और एकता की शपथ दिलाई ।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 20 अगस्त को जयंती प्रतिवर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाती है। 20 अगस्त को राजकीय अवकाश के कारण आज सद्भावना दिवस मनाया गया। इस दौरान समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, भाषा व धर्म का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत व संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की शपथ ली।
इस अवसर पर एडीएम सहित तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा, नायब तहसीलदार भावना शर्मा, निजी सचिव पवन चौधरी, एडीएम निजी सहायक विजय कुमार, वीर सिंह सहित कलेक्ट्रेट में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ