सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिले के लाखनपुर खोहरी गांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत लाखनपुर खोहरी के अन्नपूर्णा फूड पैकेट को लाखनपुर में ही वितरित किया जाए। विगत चार पांच माह से ग्रामीण गेहूं लेने के लिए 8 से 10 किलोमीटर दूर जा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डीलर की मनमानी के चलते ग्रामीणों को दूरस्थ स्थान से गेहूं व अन्नपूर्णा फूड पैकेट लाने पड़ रहे हैं। ऐसे में स्थाई रूप से ग्राम पंचायत पर ही व्यवस्था करवाए जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
0 टिप्पणियाँ