चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या नें प्रताप नगर स्थित एक बूथ इकाई से की जिसमें प्रत्येक घर तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचने और फहराने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी। इस वर्ष भी इसी अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत प्रताप नगर स्थित एक बूथ से की गई है और 15 अगस्त को प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा गया है जिसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए बूथ पर इकाई स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान को चलकर आमजन को राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति दी है जो की एक बड़ी सोच को दर्शाती है।
इस अवसर पर भाजपा के अनिल ईनाणी, कैलाश वैष्णव, रवि विरानी, परमजीत सिंह सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ