अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

चना-सरसों की खरीद को लेकर धोखाधड़ी व ठगी से आहत किसान गुरुवार को अजमेर स्थित दुकान पर पहुंचकर विरोध जताया। किसानों ने कहा कि जब तक भुगतान नहीं मिलेगा तब तक उनका महापड़ाव जारी रहेगा। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया हैं। किसानों का कहना है कि आरोपियों ने ग्रामीण क्षेत्रों से चना-सरसों और मूंग जून माह में खरीदे लेकिन अब तक भुगतान नहीं कर रहे। करीब छह करोड़ रुपए बाकी हैं।

किसान महापंचायत अजमेर के जिलाध्यक्ष बालूराम ने बताया कि राजस्थान बीज भंडार के अनिल गहलोत, सुनील गहलोत व मुनीम मुकेश सैनी ने नसीराबाद, सरवाड़, अराई, श्रीनगर, मांगलियावास, भिनाय सहित अन्य क्षेत्रों से चना, सरसों व मूंग खरीद कर लिए। करीब 400 किसानों ने 12 हजार बोरी बेचे। आज भी छह करोड़ रुपए बकाया है। इसको लेकर कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में आज किसानों ने यहां महापड़ाव डाला है और जब तक भुगतान नहीं होगा। आन्दोलन जारी रहेगी।