हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिले के नवमतदाताओं को मतदान के प्रति संवेदनशील बनाने, मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने एवं ईवीएम-वीवीपेट के प्रति आमजन की भ्रांतियों को दूर करने के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 77वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में “मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता है” गीत के ऑडियो का प्रसारण किया गया। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार ने आयोजन में उपस्थित सभी को मतदाता शपथ दिलाई।आयोजन स्थल पर ईवीएम-वीवीपैट डेमोन्स्ट्रेशन केन्द्र भी स्थापित किया गया जहां मतदान एवं ईवीएम की जानकारी देते हुए मॉक पोल करवाया गया। स्वीप गतिविधियों की अंतिम कड़ी में “मेरा वोट मेरा अधिकार” थीम वाले मतदाता जागरूकता “सेल्फी पॉईन्ट” का रिबन काटकर तिरंगे के साथ सेल्फी लेते हुए शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर आयोजन स्थल पर मंच संचालक भीष्म कौशिक द्वारा युवा वर्ग से मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने एवं आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आमजन से मतदान की अपील करते हुए मतदाता जागरूकता संदेश दिया। आयोजन में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम कपिल कुमार यादव, एडीएम नोहर श्रीमती चंचल वर्मा, नोडल स्वीप सीईओ सुनिता चौधरी, राजस्व अपील अधिकारी अशोक कुमार असीजा,एसडीएम हनुमानगढ़ सुश्री दिव्या,एसडीएम नोहर सत्यनारायण सुथार, एसडीएम रावतसर रवि कुमार,एसडीएम पीलीबंगा संजना जोशी,हर्षिता मिड्ढा तहसीलदार हनुमानगढ़,नायब तहसीलदार भावना शर्मा,जिला स्वीप आईकन एवं अर्जुन अवार्डी खिलाडी संदीप सिंह मान,जिला स्वीप टीम एवं निर्वाचन टीम के कार्मिक उपस्थित रहे।