हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार

हनुमानगढ़. जंक्शन में बस स्टैंड के पास कार की बोनट पर चिल्लाती हुई युवती की वीडियो वायरल होने पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम कार सवारों व युवती को ढ़ूंढऩे का प्रयास कर रही है। मगर शाम करीब साढ़े छह बजे तक पुलिस को इस घटना का ज्यादा सुराग नहीं लग पाया। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोपहर के वक्त बस स्टैंड की तरफ से गुजर रही कार के बोनट पर एक युवती चिल्ला रही है। जबकि कार चालक गाड़ी रोकने की बजाय गाड़ी को आगे बढ़ा रहा है। बस स्टैंड से श्रीगंगानगर की तरफ कार के जाने की सूचना है। युवती कहां से आई थी, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। जिस वक्त युवती कार की बोनट पर सवार होकर चिल्ला रही थी, उस वक्त आसपास के लोग मूकदर्शक बने रहे। इस मामले में किसी पक्ष ने पुलिस थाने में संपर्क नहीं किया है। जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने पर कार सवारों व युवती को ढ़ूंढऩे का प्रयास कर रहे हैं। मगर अभी तक जो सीसीटीवी फुटेज जांचे गए हैं, उसमें कार के नंबर का पता भी नहीं चल पाया है। कार का नंबर पता चलने पर उसे ट्रेश कर लिया जाएगा। युवती कहां से आई थी, घटना की वजह क्या रही है, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। लोगों का कहना है कि अपराधी बेखोफ हो रहे हैं। इस तरह की घटना होने से महिला सुरक्षा पर सवाल उठने लाजमी हैं। कार सवार युवक युवती का कोई सामान लेकर भाग रहे हैं या घटना को लेकर कोई और वजह रही हो, इसका पता पुलिस जांच में ही चल सकेगा।