सवाई माधोपुर में हुए एक घटनाक्रम ने एक बार फिर से राज्य के लोगों का दिल दहला दिया। जिले के बौंली उपखंड क्षेत्र के हनुत्या गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका का शव गुरुवार को गांव के कुएं में मिला था। सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ देखते ही देखते मौके पर जमा हो गई थी। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन खुद मौके पर पहुंचे। अन्य प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी भी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके बालिका का शव कुवै से बाहर निकलवाया। इस मामले में ग्रामीणों में तथा परिजनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पुलिस के अनुसार 8 अगस्त शाम को बौंली थाने में बालिका के अपहरण करने का नामजद एक सरकारी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। इसके पश्चात कल मामले की परिणीति बालिका का शव मिलने के रूप में हुई । शव के पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण राजी नहीं हुए और उन्होंने हनुत्या गांव के सरकारी विद्यालय में ही बालिका का शव रख दिया तथा पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। करीब 7-8 घंटे तक ग्रामीण बालिका का शव लेकर बैठे रहे । ग्रामीण व परिजनों की मांग थी कि परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए। मृतक का के परिजनों में से किसी एक को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। आरोपी शिक्षक को तुरंत प्रभाव से राज्य सेवा से बर्खास्त किया जाए। इसके अलावा समस्त हनुतिया गांव के विद्यालय के स्टाफ को भी तुरंत प्रभाव से हटाया जाए । ग्रामीणों की मांगों पर एसपी हर्षवर्धन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश की। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। देर रात को ग्रामीणों की सभी मांगों पर आखिरकार सहमति बनी और ग्रामीण बालिका का शव बोली सीएचसी ले आए। प्रथम दृष्टया मामला अध्यापक और बालिका के बीच प्रेम प्रसंग का भी बताया जा रहा है तथा परिजनों ने अध्यापक पर बालिका का अपहरण कर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि बालिका पिछली 8 अगस्त से ही घर से गायब थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को भाँपते हुए आरोपी अध्यापक को बौली थाना पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है । सहमति बनने के बाद पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया और परिजनों ने आज बालिका का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ