जैसलमेर - मनीष व्यास
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत आयोजित हितधारकों के साथ परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन जिला कलक्टर आषीष गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इसमें नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपसभापति खीवंसिंह के साथ ही अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने परिचर्चा के दौरान गडीसर सौंदर्यकरण के लिए रूडीप द्वारा तैयार किये गये प्रोजक्ट को पावर पोईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बारिकी से देखा एवं सुझाव भी दिए।जिला कलक्टर आषीष गुप्ता ने प्रस्तावित सौन्दर्यीकरण कार्य की प्रस्तुती के दौरान सूझाव दिया कि कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाया जाकर तय सीमा से पूर्व पूर्ण कराने के प्रयास करें।
नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने परिचर्चा कार्यक्रम में आये हुए पार्षदगण, विभागों के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आष्वस्त कराया कि शहरी सौन्दर्यीकरण कार्य में नगर परिषद की और पूर्ण सहयोग रहेगा जिससे कि कार्य समय पर हो और हमारा शहर सुन्दर लगे। परिचर्चा की शुरूआत आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियन्ता रमेष कुमार बाजडोलिया ने आये हुए अतिथियों का स्वागत कर बताया कि जैसलमेर शहर का लगभग 19 करोड़ रूपये की लागत से गड़ीसर झील का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा।
परिचर्चा कार्यक्रम में जयपुर से आये पीएमसीबीसी की आरकेटेक्ट निष्ठा आर्या ने पावरपोईन्ट प्रजन्टेषन के माध्यम से जैसलमेर शहर के सौन्दर्यकरण में किये जाने वाले कार्यांे के बारे में जानकारी दी। परिचर्चा कार्यक्रम में सहयोगी विभाग के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने शहरी सोन्दर्यीकरण कार्य हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिया। सीएमएएससी के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजीव शर्मा ने परियोजना के तहत शहर में किये जाने कार्यो के दौरान स्ट्रीट वेन्डरों की आजिविका का नुकसान न हो इस बात का विषेष ध्यान रखकर कार्य करने के बारे में जानकारी दी गई।
इसके बाद डाॅ. महावीर सैनी ने पावर पोईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से परियोजना कार्य के दौरान पर्यावरण संरक्षण के पहलुओं का ध्यान रखकर कार्य करने के बारे में जानकारी दी गई। परिचर्चा के समापन के बाद आयुक्त नगर परिषद, लाजपाल सिंह सोडाणी अधिषाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निमार्ण विभाग अमृत लाल देवपाल एवं सुषील कुमार यादव ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों के साथ गड़ीसर झील का भ्रमण किया। परिचर्चा कार्यक्रम के आयोजन में आरयूआईडीपी के सहायक अभियन्ता अभियन्ता नरेष कुमार, अजय कुमार, एपीओ आरयूआईडीपी जयपुर से अंकित चैधरी, सीएपीपी के जेण्डर विशेषज्ञ चिरंजी लाल चन्देल एवं संत लाल सारण तथा जोधपुर से आये दिनेष कुमार पेडीवाल के साथ वार्ड पार्षदों ने सहभागिता निभाई।
0 टिप्पणियाँ