कोटा में हाईकोर्ट सर्किट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर एक बार फिर अभिभाषक परिषद सड़क पर उतरा। केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच शुरू करने की तैयारी के बयान पर कोटा के वकीलों ने आक्रोश जताया। अदालत परिसर में रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट सर्किल पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। वकीलों का कहना है कि प्रदेश में अगर कहीं भी हाईकोर्ट बेंच खुलता है तो पहला अधिकार कोटा का है। कोटा में हाईकोर्ट की बेंच स्थापना के लिए किसी भी हद तक आंदोलन करना पड़ा तो करेंगे।
अभिभाषक परिषद कोटा अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि कोटा में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर कई सालों से आंदोलन चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हाल ही में केंद्रीय विधि मंत्री का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंत्री के इस बयान से कोटा के वकीलों में रोष है। हाईकोर्ट की बेंच पर पहला हक कोटा का है।अभिभाषक परिषद के महासचिव गोपाल चौबे ने कहा कि कोटा को राजनीतिक व्यक्ति व जिम्मेदार लोग दरकिनार नहीं कर सकते हमने आज प्रदर्शन किया है और चेतावनी दी है हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच बीकानेर से पहले कोटा में आएगी।
0 टिप्पणियाँ