हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 22 अगस्त, 2023 को विभिन्न विभागों में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित हुए लाभार्थियों के लिए लाभार्थी उत्सव का वर्चुअल आयोजन जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में दोपहर 12.00 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में लाभार्थियों के साथ-साथ विभाग के विभिन्न संवर्गों के परामर्श प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है ।इसी सिलसिले में पूर्व तैयारियों के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

एडीएम कपिल कुमार यादव ने कृषि एवं उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी, सहकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, उद्योग, खान एवं भू-विज्ञान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता, अल्पसंख्यक मामलात, सैनिक कल्याण, श्रम, ऊर्जा, सड़क - सार्वजनिक निर्माण विभाग, परिवहन, ग्रामीण विकास एवं राजीविका पंचायतीराज, स्वायत्त शासन विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, कौशल, रोजगार उद्यमिता विभाग, युवा मामलात एवं खेल, वन एवं पर्यावरण, आपदा प्रबन्धन, गृह (पुलिस) एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को पुख्ता इंतजामात और अपने-अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित लाभार्थियों एवं विभाग के विभिन्न संवर्गो के परामर्श प्रदान करने वाले विज्ञ व्यक्तियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जिले में कुल 340 प्रतिभागियों/लाभार्थियों/परामर्शदाताओं को आमंत्रित किया गया है ।

एडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सहायक निदेशक विनोद गोदारा को अतिरिक्त नोडल अधिकारी नियुक्त कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। 

बैठक में एडीएम समेत जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी, हनुमानगढ़ एसडीएम दिव्या, सीएमएचओ ओपी चाहर, जोधपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता के के कसवां, एसीईओ सुनील छाबड़ा, एडीईओ रणवीर, महाप्रबंधक उद्योग हरीश मित्तल, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शिव चरण रेगर, नगर परिषद से सुभाष बंसल, एसीएमएचओ रवि खीचड़, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री अक्षित बिश्नोई, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक विनोद गोदारा इत्यादि उपस्थित रहे ।