हनुमानगढ- विश्वास कुमार
भाखड़ा नहर क्षेत्र के किसान गत कई दशकों से पानी की किल्ल्त झेल रहे है और फसल बुवाई के समय हर बार किसान पानी की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन करने को मजबूर होता है।लेकिन अब किसान व किसान नेताओं ने किसानों व किसानी को बचाने का बीडा उठाया है और सरकार को जगाने के लिए भाखड़ा बचाओ जन जागृति पद यात्रा निकालने का निर्णय लिया है।
पद यात्रा के आयोजन से पूर्व आज किसान नेतायों ने पत्रकार वार्ता कर यात्रा के बारे मे विस्तृत जानकारी दी और सौरभ राठौड़,राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान आर्मी, किसान एकता मिशन,राय सिंह जाखड़, संयोजक,भाखड़ा किसान संगठन,महेंद्र कडवा,प्रदेशध्यक्ष,किसान आर्मी,किसान एकता मिशन पत्रकार वार्ता मे माजूद रहे और राय सिंह जाखड़ ने बताया की भाखड़ा क्षेत्र के किसानों को आजतक सम्पूर्ण पानी नही मिला जिसकी वजह से किसानों को हर बार परेशानी झेलनी पड़ती है और ये समस्या आज की नही दशकों पुरानी है या यूँ कहें की जब से भाखड़ा नहर का निर्माण हुआ है आजतक नहर मे पूरा पानी नही दिया गया है। इसी मुख्य समस्या को लेकर ये पद यात्रा निकाली जा रही है और सरकार के समक्ष कुल 10 मांगे रखी जायेगी।वही किसान आर्मी,किसान एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ राठौड़ कहते है की ये पद यात्रा बिल्कुल गैर राजनीतिक है इस यात्रा मे राष्ट्रीय स्तर के किसान नेताओं के अलावा अन्य लोग हिस्सा लेंगे और जो भी कोई इसमे हिस्सा लेना चाहता है सबका स्वागत है और ये यात्रा 1 सितम्बर से जिले की संगरिया तहसील के किसान चौक से शुरु होकर गाँव गाँव ढाणी ढाणी जायेगी और किसानों को जागरूक करेगी।किसान आर्मी,किसान एकता मिशन के महेंद्र कडवा ने बताया की पद यात्रा की सारी व्यवस्था हो गईं है,यात्रा मे भाग लेने वाले किसानों व अन्य लोगो के खाने पीने रहने की व्यवस्था भी की जायेगी एंव अगर सरकार नही चेती तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।यात्रा हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के भाखड़ा क्षेत्र मे किसान आर्मी,किसान एकता मिशन के तत्वाधान मे निकाली जायेगी।
0 टिप्पणियाँ