हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तर पर सखी सम्मेलन का आयोजन राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वाधान में किया गया। इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार टाऊन में आयोजन किया गया । जिसमें जिले के समस्त ब्लॉक से 400 महिलाए उपस्थित हुई।राज्य स्तरीय सखी सम्मेलन प्रोग्राम में मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की गई जिसमें समस्त फील्ड में कार्यरत कैडर की वेतन वृद्धि की जाएगी, इंदिरा रसोई ग्रामीण का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा, ब्याज मुक्त ऋण महिलाओं को दिलवाया जाएगा और आजीविका ऋण योजना संबंधित योजनाओं में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाभ दिलवाया जाएगा । साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कई जिलो में राजीविका की महिलाओं से संवाद भी किया गया।हनुमानगढ़ जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, एडीएम कपिल यादव,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार छाबड़ा, जिला परिषद डायरेक्टर मोहम्मद हुसैन खोखर एवं जिला प्रबंधक आईबी संजू पुनिया उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ